जगदलपुर : बकावंड ब्लाक के ग्राम पंचायत टलनार में आज संकुल शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ बड़े धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती ...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : बकावंड ब्लाक के ग्राम पंचायत टलनार में आज संकुल शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ बड़े धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चरण कमलों की पूजा अर्चना से की गई। इस अवसर पर शाला समिति के अध्यक्ष श्री नरसिंह पुजारी एवं कचरुराम पालक, बालक शिक्षक, संकुल समलय श्री उदय नारायण पुजारी और नोडल अधिकारी श्री रितेश देवागन उपस्थित रहे।
नव प्रवेशित छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और उन्हें पाठ्य पुस्तकें एवं गणवेश वितरित किए गए। इस अवसर पर सी.ए.सी. एवं नोडल अधिकारी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को संबोधित किया और माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु साय का संदेश पढ़कर सुनाया।
कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों के धन्यवाद ज्ञापन और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।
No comments