महासमुन्द : जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय महासमुन्द के निर्देशानुसार, आगामी अग्निवीर वायुसेना भर्ती के लिए एक PUBLICITY DRIVE का आयोजन किया ...
महासमुन्द : जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय महासमुन्द के निर्देशानुसार, आगामी अग्निवीर वायुसेना भर्ती के लिए एक PUBLICITY DRIVE का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को वायुसेना में भर्ती के अवसरों के प्रति जागरूक करना और उन्हें इस दिशा में प्रोत्साहित करना है।
यह अभियान निम्नलिखित स्थानों और समय पर आयोजित किया जाएगा:
1. महासमुन्द: सेजेस हिन्दी माध्यम महासमुन्द में 26 जून 2024 को दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक।
2. सरायपाली: सेजेस सरायपाली में 27 जून 2024 को प्रातः 10:00 बजे से 01:00 बजे तक।
3. बसना: सेजेस बसना में 27 जून 2024 को दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक।
4. पिथौरा: सेजेस सांकरा में 28 जून 2024 को प्रातः 10:00 बजे से 01:00 बजे तक।
5. बागबाहरा: सेजेस बागबाहरा में 28 जून 2024 को दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक।
जिला रोजगार एवं स्वंरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द के पत्र के सन्दर्भ में यह निर्णय लिया गया है। समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित स्थान, तिथि और समय पर आवश्यक व्यवस्थाएँ करें और अधिक से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को वायुसेना में भर्ती की प्रक्रिया, योग्यता और लाभों के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिससे उन्हें अपने करियर के विकल्पों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।
जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द ने सभी संबंधित अधिकारियों और विद्यालयों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग की अपील की है।
No comments