Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

फूलो देवी नेताम अस्पताल में भर्ती, संसद में पेपर लीक और अन्य मुद्दे पर गहमगहमी के बीच हुईं बेहोश

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम को संसद सत्र के दौरान बेहोश होने के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेताम के...

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम को संसद सत्र के दौरान बेहोश होने के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेताम के गिरने की घटना राज्यसभा में भारी हंगामे के दौरान हुई, जब कांग्रेस पार्टी ने नीट, नेट और अन्य पेपर लीक घोटालों पर तत्काल चर्चा की मांग की थी। 


https://x.com/ANI/status/1806619217015529516?t=2wu_Uitqm5bhXhRM82mlFQ&s=09

इस घटना के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य प्रमुख नेता नेताम से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे। राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


राज्यसभा में कार्यवाही पुनः शुरू होने पर सांसद त्रिरूचि शिवा ने सभापति जगदीप धनखड़ से इस मुद्दे को उठाया और कहा कि सभापति को सांसदों के संरक्षक के रूप में इस घटना पर ध्यान देना चाहिए। धनखड़ ने तुरंत व्यवस्था करवाई और नेताम को एंबुलेंस में अस्पताल भेजा गया।


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि नेताम हाल ही में डेंगू से उबरी थीं और संसद में अचानक बेहोश हो गईं। रमेश ने उम्मीद जताई कि नेताम जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगी। इस बीच, राज्यसभा में हंगामे और पेपर लीक घोटालों पर चर्चा को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनाव बना हुआ है।


फूलो देवी नेताम के स्वस्थ होने की खबर का इंतजार है और उनके समर्थन में कई नेता और पार्टी कार्यकर्ता उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

No comments