Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सायरनयुक्त गाड़ियों से जुड़ी जनभावना को लेकर पब्लिक वॉइस ने एस.पी को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें -

• एस.पी ने कहा वीआईपी मोमेंट में किसी भी तरह की चूक संभव नही, प्रोटोकॉल फॉलो किया जाता है • पक्ष-विपक्ष के जनप्रतिनिधिगण जनसम्मान को ध्यान ...

एस.पी ने कहा वीआईपी मोमेंट में किसी भी तरह की चूक संभव नही, प्रोटोकॉल फॉलो किया जाता है

पक्ष-विपक्ष के जनप्रतिनिधिगण जनसम्मान को ध्यान में रखते हुये गैर जरूरी सायरन वाली गाड़ियों में कार्यवाही करवाने की पहल करें - पब्लिक वॉइस 



जगदलपुर : वीआईपी और वीवीआइपी कल्चर पूरे देश मे पैर पसार हुआ है। लोगों को घंटे लाइन में खड़ा रखना, विशेष अपॉइंटमेंट से मुलाकात, वीआइपियों का काफिला गुजरते समय फॉलो गाड़ी से सिपाही का डंडा लहराकर लोगों को साइड होने का इशारा करना आम बात हो चली है। क्षेत्र में कई गाड़ियां ऐसी भी चलती है जिसमे केवल चालक होता है और वो तेज़ी से सायरन बजाते हुये भीड़ के बीच से निकल जाता है। यही हाल ट्रैफिक सिग्नल पर भी है जब भी वीआईपी गुजरते है तो आमजनों को साइड लगा दिया जाता है साथ ही सिग्नल को भी जम्प करवा दिया जाता है। लोग इस व्यवस्था को देखकर मन मसोस कर रह जाते हैं। लोगों ने भी अब इस व्यवस्था को जीवन का अभिन्न हिस्सा मान लिया है, करे भी तो करें क्या चुनाव पांच वर्षों में एक ही बार आता है जब कोई वीआईपी नही होता केवल जनता ही वीआईपी होती है। 


बहरहाल इस विषय पर क्षेत्र की अग्रिणी सामाजिक संस्था पब्लिक वॉइस ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया में कैंपेन के बाद लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर मंगलवार को  पब्लिक वॉइस के सदस्य पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा से मिले और उन्हें यह बताया कि किस तरह लोग तिरस्कृत और आहत हो रहे है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम अपनी ड्यूटी कर केवल प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। वीआइपियों कि सुरक्षा में चूक मतलब बड़ी लापरवाही। पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि ऐसी वाहनों पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी जो बेवजह सायरन बजाकर शहर में चल रहे है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी गाड़ियों का वीडियो बनाकर लोग कंट्रोल रूम भेज भी सकते जिसके आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।


ज्ञापन सौंपने के दौरान उपस्थित पब्लिक वॉइस के रोहित सिंह आर्य, लखपाल सिंह, बबला यादव, गोपाल तीर्थानि, मितेश पाणिग्राही, कमलेश ठाकुर, गणेश राव व अन्य ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है, जनता को तिरस्कृत कर भावनाओं को आहत करना पूर्णतः अनुचित है। इसपर कुछ न कुछ पहल तो होने ही चाहिए। आज से थोड़ा थोड़ा सुधार प्रारंभ करेंगे तो आने वाले समय मे इस व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन आ पायेगा। इस विषय को लेकर जल्द क्षेत्रीय विधायक व आगामी समय पर मुख्यमंत्री से मिलकर जनभावना से अवगत करवाएंगे। सदस्यों ने आगे कहा कि हमारी की खामोशी भी बड़ी वजह है लोगों को अपने अपने स्तर पर इस विषय पर समय समय पर आवाज़ उठानी होगी।


पब्लिक वॉइस

No comments