Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का समाजसेवा पर जोर, स्वयंसेवकों से की विस्तार करने की अपील

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को समाजसेवा के महत्व और संघ की सकारात्मक छवि को बनाए रखने की दिशा में...

जगदलपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को समाजसेवा के महत्व और संघ की सकारात्मक छवि को बनाए रखने की दिशा में अपनी भूमिका को विस्तार देने की अपील की। उन्होंने यह बातें मानीराम, चिऊटहां स्थित एसवीएम पब्लिक स्कूल में चल रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग के बौद्धिक सत्र में कही।



भागवत ने कहा, "समाज में जो बेहतर छवि बनी है, उसमें निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है।" उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की कि वे अपनी भूमिका का विस्तार करें और संघ के विस्तार के लिए कार्य करें।


इस अवसर पर, भागवत ने संघ के द्वितीय प्रशिक्षण वर्ग के प्रशिक्षणार्थियों से भी संवाद किया। उन्होंने कहा, "संघ का हर कार्यकर्ता समाज में अपनी भूमिका को अदा करे। समाज में बेहतरी की तरफ बदलाव हो यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।"


यह बौद्धिक सत्र तीन जून से चल रहे संघ के प्रशिक्षण वर्ग का हिस्सा था। इस वर्ग के माध्यम से संघ अपने स्वयंसेवकों को समाजसेवा के लिए प्रेरित कर रहा है और उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए तैयार कर रहा है।



No comments