Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

राजस्व निरीक्षक संघ ने थाना पत्थलगांव में ज्ञापन सौंपा: दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

यह भी पढ़ें -

पत्थलगांव : राजस्व निरीक्षक संघ ने आज थाना पत्थलगांव में एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें दोषियों के खिलाफ सख्त जांच और कार्रवाई की मांग की गई। संघ क...

पत्थलगांव: राजस्व निरीक्षक संघ ने आज थाना पत्थलगांव में एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें दोषियों के खिलाफ सख्त जांच और कार्रवाई की मांग की गई। संघ के सदस्य श्री ताराचंद राठौर ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ झूठी शिकायतें की जा रही हैं ताकि उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा सके और उनके कार्य में बाधा डाली जा सके।

शिकायत की पृष्ठभूमि :

श्री राठौर ने बताया कि वह तहसील पत्थलगांव के केराकछार मंडल में राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनके अनुसार, ग्राम मुड़ेकेला के निवासी लोहर साय द्वारा सीमांकन की मांग की गई थी, जिसका प्रतिवेदन समयसीमा के भीतर तहसील कार्यालय में जमा किया जा चुका है। इसके बावजूद, लोहर साय ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई कैम्प में यह झूठी शिकायत की कि सीमांकन प्रतिवेदन जमा नहीं किया गया और पैसे की मांग की गई है।


झूठी शिकायतों का मकसद :

श्री राठौर ने आरोप लगाया कि यह झूठी शिकायत उनकी छवि को धूमिल करने के लिए की गई है। इसके पीछे रोशन गुप्ता, विष्णु गुप्ता और संदीप गुप्ता की संलिप्तता है, जो राजस्व मामलों का ठेका लेकर मोटी रकम वसूलते हैं और अधिकारियों से मनमुताबिक काम करवाना चाहते हैं।


प्रकरण का विवरण :

सीमांकन मामला: लोहर साय का सीमांकन प्रतिवेदन समयसीमा के भीतर जमा किया जा चुका है।

फर्जी पट्टा: रोशन गुप्ता ने ग्राम सुसडेगा स्थित भूमि को फर्जी तरीके से बेचने की कोशिश की थी, जिसका प्रतिवेदन श्री राठौर ने सत्यता के आधार पर तैयार किया और फर्जी पट्टा होने के कारण निरस्त कर दिया।

मानसिक उत्पीड़न: रोशन गुप्ता ने श्री राठौर पर फर्जी प्रतिवेदन बनाने का दबाव डाला और उनकी मंशा पूरी नहीं होने पर झूठी शिकायतें दर्ज करवाई।


संघ की मांग :

राजस्व निरीक्षक संघ ने थाना पत्थलगांव में ज्ञापन सौंपते हुए लोहर साय, रोशन गुप्ता, विष्णु गुप्ता और संदीप गुप्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संघ ने आरोप लगाया है कि ये लोग झूठी शिकायतें कर अधिकारियों को मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं और उनके काम में बाधा डाल रहे हैं।



इस घटनाक्रम ने राजस्व विभाग में एक नई बहस छेड़ दी है और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। संघ की मांग है कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके।

No comments