जगदलपुर : ग्राम पंचायत हाटगुडा के सेजस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटगुड़ा (हिन्दी मीडियम) में वर्ष 2024-25 की शैक्षणिक सत्र के प्रथम ...
जगदलपुर : ग्राम पंचायत हाटगुडा के सेजस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटगुड़ा (हिन्दी मीडियम) में वर्ष 2024-25 की शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिवस में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति एवं शाला परिवार की ओर से शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।
आयोजन में नव प्रवेशी एवं पूर्व प्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर कर स्वागत किया गया तथा छात्र छात्राओं को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया l कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष पदलाम नाग, सांसद प्रतिनिधि श्रीमती चमेली जिराम, विधायक प्रतिनिधि रूपेश समरथ , स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री गोवर्धन, संस्था के प्राचार्य समीर रंजन साहा व्याख्याता फ्लोरेनसिया खालको, सुबीर घोष, नीता चंदेल, हुस्ना परवीन, नवलकांत झा, गणेशवती नेताम, सारिका यादव, सरिता भदौरिया, रश्मी देवांगन, लक्ष्मी पटेल सहित बड़ी संख्या में पालक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें l
No comments