जगदलपुर : बस्तर जिले में चल रहे लगातार नक्सली अभियान से घबराए नक्सली इन दिनों ओडिशा के पहाड़ों और जंगलों में पनाह ले रहे हैं। वहीं, मलकानगि...
जगदलपुर : बस्तर जिले में चल रहे लगातार नक्सली अभियान से घबराए नक्सली इन दिनों ओडिशा के पहाड़ों और जंगलों में पनाह ले रहे हैं। वहीं, मलकानगिरी पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है और उनके टॉप लीडरों पर कड़ी नजर बनाए रखी है। इस सिलसिले में मलकानगिरी पुलिस ने ओडिशा के रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने चट्टानों के बीच छिपाकर रखे गए हथियार और विस्फोटक सामग्री को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इन सामानों को बेहद चालाकी से छुपाकर रखा था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से यह सभी सामग्री बरामद कर ली गई। पुलिस ने चट्टानों के बीच से 11 प्रकार के हथियार और विस्फोटक के अलावा पांच, तीन और दो किलो के एलपीजी सिलेंडर भी जब्त किए हैं।
यह कार्रवाई बिजंगवाड़ा रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में की गई, जहां नक्सलियों ने अपने सामान को छुपा रखा था। मलकानगिरी पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सलियों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि बस्तर में चल रहे पुलिस अभियानों से घबराकर नक्सली ओडिशा के जंगलों में शरण ले रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया।
पुलिस के इस अभियान से नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है और इससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों का मनोबल भी बढ़ा है।
No comments