जगदलपुर: ग्राम पंचायत बड़े बोदल में एक नेत्र शिविर का आयोजन किया, जिसमें सरपंच, मितानिन और स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता देखने को मिली। इस शि...
जगदलपुर: ग्राम पंचायत बड़े बोदल में एक नेत्र शिविर का आयोजन किया, जिसमें सरपंच, मितानिन और स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता देखने को मिली। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को नेत्र संबंधी जांच और उपचार सुविधाएं मुहैया कराना था।
शिविर में डिमरापाल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नेत्र जांच की गई और आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती भी किया गया। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और बड़ी संख्या में लाभ उठाया। इस तरह के शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देते हैं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता भी फैलाते हैं।
ग्राम पंचायत बड़े बोदल के इस प्रयास से नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में वृद्धि हुई है और ग्रामीणों को उनके द्वार पर ही उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो रही हैं। इस तरह के आयोजन समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए लाभकारी सिद्ध होते हैं।
No comments