Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सुकमा ब्रेकिंग: नक्सली हमले में 201 कोबरा वाहिनी के दो जवान शहीद, तस्वीर से ही समझिए कितना भयानक था विस्फोट

यह भी पढ़ें -

सुकमा : जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी की एडवांस पार्टी के ट्रक और मोटर सायकल का मुव्हमेंट आरओपी ड्यूटी के दौरान...

सुकमा: जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी की एडवांस पार्टी के ट्रक और मोटर सायकल का मुव्हमेंट आरओपी ड्यूटी के दौरान कैम्प टेकलगुड़ेम की ओर हो रहा था। इस दौरान, नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर 201 कोबरा वाहिनी का एक ट्रक आज दिनांक 23 जून 2024 को करीबन दोपहर  3 बजे धमाके का शिकार हो गया।

इस हमले में ट्रक में सवार चालक और सहचालक मौके पर ही शहीद हो गए। शहीद जवानों के नाम विष्णु आर. और शैलेन्द्र बताए जा रहे हैं। घटना के बाद बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं।




शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकालने का कार्य जारी है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है। उन्होंने कहा कि नक्सली हिंसा का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।



इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। शहीद जवानों के परिवारों को संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं और उनकी वीरता को सलाम किया जा रहा है।

No comments