सुकमा : चिंतागुफा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। 1 लाख रुपये के इनामी नक्सली, सोड़ी पोज्जा, को गिरफ्तार कर लिया गया...
सुकमा : चिंतागुफा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। 1 लाख रुपये के इनामी नक्सली, सोड़ी पोज्जा, को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार नक्सली के पास से 1 टिफिन बम और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। इस संयुक्त ऑपरेशन में जिला बल और डीआरजी सुकमा की टीम ने मिलकर कार्रवाई की।
सुकमा जिले में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, श्री सुन्दरराज पी., और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत, 27 जून को थाना चिंतागुफा से उप पुलिस अधीक्षक मनीष रात्रे की अगुवाई में डीआरजी टीम एंटापाल गांव की ओर रवाना हुई। अभियान के दौरान, पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि देखी और घेराबंदी कर सोड़ी पोज्जा को पकड़ा।
गहन पूछताछ के दौरान, सोड़ी पोज्जा ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नीयत से विस्फोटक सामग्री छुपाकर रखने की बात स्वीकार की। उसके पास से 1 टिफिन आईईडी और 15 मीटर कोर्डेक्स वायर बरामद किया गया। नक्सली रिकॉर्ड की जांच में पता चला कि सोड़ी पोज्जा पहले भी 2019 में सुरक्षा गस्त पार्टी पर फायरिंग की घटना में शामिल था।
गिरफ्तारी के बाद, सोड़ी पोज्जा को न्यायिक रिमाण्ड पर विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया और जेल भेजा गया।
इस सफलता से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा होगा।
No comments