जगदलपुर : 1 जून को अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण दिवस के उपलक्ष्य में सर्व ब्राह्मण समाज जगदलपुर बस्तर द्वारा मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में भव्...
जगदलपुर : 1 जून को अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण दिवस के उपलक्ष्य में सर्व ब्राह्मण समाज जगदलपुर बस्तर द्वारा मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा और तत्पश्चात भगवान परशुराम जी की महाआरती संपन्न होगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 4:15 बजे से सुंदरकांड पाठ के साथ होगा। इसके बाद भगवान परशुराम जी की महाआरती की जाएगी। अंत में प्रसाद स्वरूप खिचड़ी का वितरण किया जाएगा।
सर्व ब्राह्मण समाज जगदलपुर बस्तर ने समस्त सनातन धर्मावलंबियों से विनम्र निवेदन किया है कि वे इस पावन अवसर पर मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर इस धार्मिक आयोजन में सहभागी बनें। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे पीले या भगवा परिधान में समय पर उपस्थित हों।
आइए, इस पवित्र अवसर पर एकत्रित होकर सुंदरकांड पाठ और महाआरती में सम्मिलित हों और प्रसाद ग्रहण करें।
No comments