जगदलपुर : आज सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम...
जगदलपुर : आज सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" को सामूहिक रूप से सुना गया। इस अवसर पर वार्ड के नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने संकल्प को दोहराते हुए वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में नगर मंत्री शशिनाथ पाठक, रोशन झा, और वार्ड पार्षद श्वेता बघेल ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। भाजपा के सभी कार्यकर्ता और वार्डवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वार्ड में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली।
इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरित आवरण को बढ़ावा देना था। उपस्थित सभी लोगों ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। वार्ड में इस प्रकार के आयोजनों से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना भी प्रबल होगी।
प्रधानमंत्री मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भी पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उनके संरक्षण के लिए प्रयासरत रहें।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद, वार्डवासियों ने इसे नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया, ताकि हरित और स्वच्छ वातावरण को सुनिश्चित किया जा सके।
No comments