Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सुकमा के सिलगेर इलाके में शहीद जवानों को दी गई श्रंद्धांजलि

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर :  सुकमा जिले के जगरगुंडा-सिलगेर मार्ग पर हुए नक्सली हमले में शहीद हुए दो कोबरा बटालियन के जवानों को श्रंद्धांजलि दी गई। कल नक्सलियो...

जगदलपुर : सुकमा जिले के जगरगुंडा-सिलगेर मार्ग पर हुए नक्सली हमले में शहीद हुए दो कोबरा बटालियन के जवानों को श्रंद्धांजलि दी गई। कल नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी बम ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों के शवों को सीआरपीएफ बस्तर मुख्यालय के करनपुर लाया गया, जहां प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा सहित सीआरपीएफ के अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।

शहीदों को पुष्प अर्पित करते विधायक चित्रकोट विनायक गोयल

बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान

पूरे बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल द्वारा महाअभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नक्सलियों को बस्तर से खदेड़ना है, और सुरक्षा बल लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं।



घटना का विवरण

सुकमा जिले के जगरगुंडा-सिलगेर मार्ग पर कोबरा बटालियन के जवान राशन ले कर जा रहे थे, जब नक्सलियों ने अचानक आईईडी बम ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए और कई अन्य जवान घायल हो गए।


शहीद जवानों की विदाई

शहीद जवानों के शवों को उनके गृह ग्रामों के लिए रवाना किया गया। इनमें से एक जवान, विश्णु, केरल के तिरुवनंतपुरम का निवासी था, जबकि दूसरा जवान, शिवंत, उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला था। 



इस दुखद घटना ने एक बार फिर से नक्सलियों के खिलाफ संघर्ष को उजागर किया है, और शहीद जवानों की वीरता को सलाम किया गया है।

No comments