जगदलपुर : नगरपालिक निगम की महापौर, सफीरा साहू, ने आज नए मेयर-इन-कौंसिल के सदस्यों की घोषणा की है। यह घोषणा छत्तीसगढ़ नगरपालिक निगम अधिनियम ...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : नगरपालिक निगम की महापौर, सफीरा साहू, ने आज नए मेयर-इन-कौंसिल के सदस्यों की घोषणा की है। यह घोषणा छत्तीसगढ़ नगरपालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 (2) के तहत की गई है। नए सदस्यों का चयन निम्नलिखित विभागों के लिए किया गया है:
1. आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग: श्री के. यशवर्धन राव
2. जलकार्य विभाग: सुश्री भारती श्रीवास्तव
3. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग: श्री नरसिंह राव
4. बाजार विभाग: श्री निर्मल पानीग्राही
5. शिक्षा विभाग: श्री योगेन्द्र पाण्डे
6. महिला तथा बाल कल्याण विभाग: श्रीमती दयावती देवांगन
7. खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति विभाग: श्रीमती श्वेता बघेल
8. पुर्नवास तथा नियोजन विभाग: श्री मानिकराम नाग
9. राजस्व विभाग: श्री आलोक अवस्थी
10. विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग: श्रीमती नेहा ध्रुव
No comments