रायपुर : बस्तर से रायपुर आ रही महिंद्रा बस में आग लगने से भयंकर हादसा हुआ। सूत्रों के मुताबिक, बस के ड्राइवर ने अचानक बस में आग की सूचना पा...
रायपुर : बस्तर से रायपुर आ रही महिंद्रा बस में आग लगने से भयंकर हादसा हुआ। सूत्रों के मुताबिक, बस के ड्राइवर ने अचानक बस में आग की सूचना पाई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल दिया। यह हादसा अभनपुर मोहन ढाबा के पास सड़क पर हुआ।
बस में लगभग 40 यात्री थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। सभी यात्री बस से सुरक्षित निकाल लिए गए, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
हालांकि, आग लगने की वजह अभी भी अज्ञात है, लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि तेज गर्मी की वजह से आग लगी हो सकती है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि बस ड्राइवर ने तुरंत कदम उठाया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल दिया।
अभनपुर पुलिस और दमकल की टीम आग को बुझाने के लिए काम कर रही है। जानकारी मिली कि अभी भी आग नहीं बुझी है और कार्य जारी है। इस हादसे की जांच के लिए अभनपुर थाना पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है।
No comments