Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

हमारी भूमि हमारा भविष्य, हम पुर्नोद्धार की पीढ़ी हैं थीम पर उद्योग कामगारों के साथ संगोष्ठी

यह भी पढ़ें -

  भिलाई नगर। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर लाईट इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित हरिओम इंगोट्स एंड पावर लिमिटेड के फैक्ट्री परिसर में संयुक्त राष्ट्र प...

 

भिलाई नगर। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर लाईट इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित हरिओम इंगोट्स एंड पावर लिमिटेड के फैक्ट्री परिसर में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा घोषित थीम ‘भूमि का पुर्नोउद्धार, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की शक्ति तथा स्लोगन हमारी भूमि हमारा भविष्य, हम पुर्नोउद्धार की पीढ़ी हैं’  के अंतर्गत उद्योग कामगारों के साथ संगोष्ठी व भूमि संरक्षण तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न हुई, जिसमें हरिओम इंगोट्स एंड पावर लिमिटेड के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया।

साथ ही ‘’मिशन लाइफ-लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट’ की विभिन्न थीम के आधार पर समस्त कामगारों के मध्य जन जागरण कर उन्हें पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर इस बहुपयोगी कार्यक्रम में उद्योग के डायरेक्टर संदीप अग्रवाल, भगवान दास अग्रवाल, मैनेजर  संजय सिंह राठोड, ओपी शाह, सुनील यादव, सुनील तिवारी, फोरमैन नानूराम खिलेरी, प्रदीप सतपथी, प्रकाश मानिकपुरी , श्रीनिवास राव सहित फैक्ट्री के समस्त कामगारों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।



No comments