दल्ली राजहरा । हफ्तेभर पहले बलरामपुर में बजरंग दल के पदाधिकारी सुजीत स्वर्णकार और उनकी करीबी किरण काशी के रहस्यमय मृत्यु की उच्च स्तरीय जां...
दल्ली राजहरा । हफ्तेभर पहले बलरामपुर में बजरंग दल के पदाधिकारी सुजीत स्वर्णकार और उनकी करीबी किरण काशी के रहस्यमय मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच के लिए विहिप बजरंग दल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
ज्ञात हो कि इस घटना को लेकर बलरामपुर में विरोध प्रदर्शन हुुआ है।
ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने अनुरोध किया है कि ऐसे घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।
अगर ऐसे बड़े मामलों पर आगे कार्रवाई नहीं होती है तो छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल प्रांतव्यापी आंदोलन को बाध्य होगा एवं मंत्रियों का घेराव तथा आवश्यक होने पर मुख्यमंत्री का घेराव भी किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी राज्य शासन की होगी।
हमारी मांग है कि सुजीत स्वर्णकार की हत्या मामले की सीबीआई जांच हो ताकि निष्पक्ष जांच हो व न्याय मिल सके। मृतक को सहायता हेतु 1 करोड़ राशि प्रदान की जाये। मामले की जांच उपरांत दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जाये।
ज्ञापन देते समय विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष शंकर लाल साहू, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव मातृ शक्ति जिला संयोजिका सत्या साहु मातृ शक्ति नगर सह संयोजिका नंदा पशिने, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजजा मोर्चा महेन्द्र पिपरे मौजूद रहे।
No comments