• महापौर व एमआईसी टीम रोजाना कर रही वार्डों का भ्रमण, जनता से सीधे संवाद कर मौके पर हो रहा समस्याओं का निदान जगदलपुर : लगातार हो रही बारिश ...
• महापौर व एमआईसी टीम रोजाना कर रही वार्डों का भ्रमण, जनता से सीधे संवाद कर मौके पर हो रहा समस्याओं का निदान
जगदलपुर : लगातार हो रही बारिश से शहर में जलभराव की स्थितियों से निपटने और सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद बनाये रखने नगर निगम जुटा हुआ है। शनिवार को महापौर, एमआईसी सदस्यों की टीम व निगम आयुक्त ने धरमपुरा क्षेत्र के दलपत सागर आउटलेट का निरीक्षण किया और जलनिकासी के लिये आगे बने लगभग 500 मीटर लंबे कच्चे नाले का मुआयना किया। बरसात में जलभराव की स्थितियों में तेजी से जलनिकासी के लिये कच्चे नाले का पक्का निर्माण करने कहा गया है।
महापौर सफीरा साहू सहित एमआईसी सदस्यों का दल निगम अमले के साथ प्रतिदिन सुबह शहर के वार्डों का नियमित दौरा कर रहा है और समस्याओं से रूबरू होकर अविलंब निदान के उपाय करने सार्थक पहल की जा रही है। दलपत सागर के धरमपुरा क्षेत्र में बने आउटलेट के समीप घनी झाडियों को मशीनों की मदद से हटाने का काम शुरू हुआ है। निगम आयुक्त हरेश मण्डावी ने बताया कि आउटलेट के आगे लंबे कच्चे नाले का पक्का निर्माण करने योजना बन रही है। जिससे पानी का निकास तीव्र गति से होगा। महापौर सफीरा साहू ने कहा कि शहर की जनता से जुड़ी सभी व्यवस्थायें सही हो, इस लक्ष्य को लेकर समवेत रुप से नगर निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। रोज़ाना शहर भ्रमण कर जनता के बीच पहुँच कर समस्याओं का निदान इसी रुप का एक हिस्सा है।
महापौर सहित एमआईसी सदस्यों ने संजय मार्केट का पैदल दौरा करते हुये साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये व्यापारियों से भी चर्चा की और बाज़ार की व्यवस्था को सुदृढ़ रखने अधिकारियों को निर्देश दिये। प्रवीर वार्ड व अटल बिहारी वार्ड का भी निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर एमआईसी सदस्य योगेन्द्र पाण्डेय, यशवर्धन राव, नरसिंह राव व आलोक अवस्थी, निगम ईई अजीत कुमार तिग्गा सहित उप अभियंता,स्वच्छता विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments