Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

भाजपा ने किया मतदाता अभिनंदन समारोह, मतदाताओं का माना आभार

यह भी पढ़ें -

◆किलेपाल में चित्रकोट विधानसभा स्तरीय मतदाता अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन ◆लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्...

◆किलेपाल में चित्रकोट विधानसभा स्तरीय मतदाता अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन


◆लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया


जगदलपुर :- भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के किलेपाल में विधानसभा स्तरीय मतदाता अभिनंदन समारोह  आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र की जनता व मतदाताओं के प्रति आभार प्रगट किया। 






मतदाता अभिनंदन समारोह में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मण्डावी, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि देश की जनता व देश के करोड़ों मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में भाजपा व एनडीए पर भरोसा जताया, जिसकी बदौलत केन्द्र में पुन: एनडीए सरकार बनी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश का नेतृत्व कर रहे हैं। भाजपा के लिये राष्ट्र का विकास व जनता की सेवा सदैव सर्वोपरि है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में जनता के आशीर्वाद से भाजपा को बड़ी विजय मिली है। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र की समस्त सम्मानीय जनता व मतदाताओं का अभिनंदन करते हुये भारतीय जनता पार्टी आभार व्यक्त करती है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता की सेवा व क्षेत्र के विकास के लिये सदैव सजगता से कार्य करेगा। साथ ही केन्द्र सहित प्रदेश की सभी जनकल्याण कारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने के काम निरंतरता से होते रहेंगे। 


अभिनंदन समारोह का संचालन संतोष ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप, बैदूराम कश्यप ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप,संतोष बघेल,महामंत्री रामाश्रय सिंह, वेद प्रकाश पांडेय,बाबुल नाग, फूल सिंह सेठिया,मण्डल अध्यक्ष नारायण ठाकुर,नवीन विश्वकर्मा,बोनजा राम, के. जानकी राव,संतोष बघेल, कामदेव बघेल ,नरसिंह ठाकुर,रैतु राम, टुल्लू राम, मगतु कश्यप,बबलू कश्यप, भरत कश्यप,डॉ बसंत कश्यप, देवी प्रसाद, रामबती बघेल,पदमा कश्यप,भानवती कश्यप,प्रिया मुचाकी, संग्राम सिंह राणा, रोहित त्रिवेदी,रितेश जोशी,बामन राम बट्टी,कमल ठाकुर,बंटी ठाकुर,नवल कुंजाम , मालती मंडावी सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। 

No comments