Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार पर भाजपाइयों की नाराज़गी: गिरजा शंकर तमड़ी ने की सख्त कार्यवाही की मांग

यह भी पढ़ें -

बीजापुर : जल जीवन मिशन योजना, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक है, में भ्रष्टाचार के मामले सामने आन...

बीजापुर : जल जीवन मिशन योजना, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक है, में भ्रष्टाचार के मामले सामने आने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरजा शंकर तमड़ी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजापुर ज़िले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) ने इस योजना को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है और अपने चहेते ठेकेदारों को काम देकर अनियमितताएँ की जा रही हैं।




गिरजा शंकर तमड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ देश के अंतिम व्यक्ति तक शुद्ध पेय जल पहुँचाने के उद्देश्य से किया था। लेकिन बीजापुर जिले में इस योजना को अधिकारियों और ठेकेदारों ने मिलकर भ्रष्टाचार का जरिया बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन ठेकेदारों और अधिकारियों ने आधे-अधूरे कार्य करके नल जल योजना को 'दुधारू गाय' बनाकर अपनी जेबें भरी हैं।



ग्राम पंचायत गुन्लापेठा के आश्रित गांव गेर्रागुडा में पानी की समस्या के कारण लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने से हड्डियों की बीमारी का शिकार हो रहे हैं, वहीं ग्राम पंचायत गोटाईगुडा के लोहारपार वार्ड में किडनी की बीमारी से मौतें भी हो चुकी हैं। जगह-जगह पाइपलाइनें फटने से पानी व्यर्थ बह रहा है और दूषित पानी पीने से लोग मजबूर हैं।



कुछ दिन पहले जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र गुन्लापेठा, श्रीमती रंजीता तामडी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ईई को पानी की समस्या से अवगत कराया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। भाजपा नेता ने सरकार से मांग की है कि जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदारों और अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए और ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जाए।


गिरजा शंकर तमड़ी ने स्पष्ट किया कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्यवाही नहीं होती और ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल नहीं मिलता, तब तक वह इस मुद्दे को उठाते रहेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को साकार करने की दिशा में सभी से सहयोग की अपील की।

No comments