जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी ट्रेंडिंग इन्वेस्टमेंट फ्रॉड के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्...
जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी ट्रेंडिंग इन्वेस्टमेंट फ्रॉड के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गुजरात के अहमदाबाद से की गई है।
आज आयोजित पत्रकार वार्ता में बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने मामले की विस्तृत जानकारी दी।
• मामला:
प्रार्थी अजीत कुमार ठाकुर ने नगरनार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर इंडियन स्टॉक ऑफिस वी आई पी 76 का लिंक देखकर एक व्हाट्सएप ग्रुप में सदस्यता ली थी। इसके बाद उन्होंने आई सी आई सी आई सिक्योरिटी इंटरनेशनल इन्वेस्ट नामक एक ऐप डाउनलोड किया और उसमें धन निवेश करना शुरू किया। शुरुआत में उन्हें हर दिन ₹5000 का लाभ दिखाया गया, जिससे उन्होंने कुल 28 लाख 81 हजार रुपए निवेश कर दिए। लेकिन जब उन्होंने अपनी रकम निकालनी चाही, तो उन्हें कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई, जिससे उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
शिकायत मिलने के बाद नगरनार थाना और सायबर थाना ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपियों का अंतरराष्ट्रीय समूह से संपर्क था और उन्होंने विदेश से फर्जी इन्वेस्टमेंट ऐप और व्हाट्सएप नंबर का उपयोग किया था।
थाना प्रभारी शिवानंद सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने अहमदाबाद, गुजरात में दबिश दी और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने प्रार्थी के निवेश का धन अपने खाते में प्राप्त कर ठगी की है।
• पत्रकार वार्ता में जानकारी :
आज आयोजित पत्रकार वार्ता में बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया और आरोपियों का इंटरनेशनल ग्रुप से संपर्क होने के सबूत मिले। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
इस प्रकार, बस्तर पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से फर्जी इन्वेस्टमेंट फ्रॉड में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने में यह महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।
No comments