Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

केंद्रीय बजट में देश की आधारभूत संरचना को मज़बूत करने बड़े कदम : रूप सिंह मण्डावी

  64,583 प्रतिमाह तक की सैलरी पाने वाले को अब नही लगेगा कोई इनकम टैक्स   जगदलपुर :  भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने केंद्रीय बजट को भ...

 64,583 प्रतिमाह तक की सैलरी पाने वाले को अब नही लगेगा कोई इनकम टैक्स 



जगदलपुर : भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने केंद्रीय बजट को भारतवासियों की तकदीर और भारत की तस्वीर बदलने वाला बजट बताया है। श्री मण्डावी ने कहा कि यह बजट अधिक गवर्मेंट स्पेंडिंग, ज्यादा से ज्यादा कंजप्शन ,लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाने, निवेश के लिए संभावनाएं बेहतर करने, लोगों को डायरेक्ट बेनिफिट पहुंचाने और देश की आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाता हुआ दिख रहा है।


श्री मण्डावी ने कहा कि नौकरीपेशा लोगों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट 50 हजार से 75 हजार होने पर नौकरी करने वाला हर व्यक्ति अब 7 लाख 75 हजार की सैलरी होने पर कोई टैक्स नही देगा,यानी 64,583 तक की सैलरी अब कर दायरे से बाहर हो गई है ऐसे में भारत में नौकरी करने वाले अधिकतर लोग या यूं कहे तो 90 प्रतिशत से अधिक लोग कोई इनकम टैक्स नही देंगे ये एक साहसिक और एतिहासिक कदम है।

___________________

No comments