• एमआईसी की टीम ने बस स्टैंड का किया मुआयना, सफाई व्यवस्था को अविलंब सुधारने निर्देश • बेतरतीब खड़ी बसों व मनमानी आवाजाही को सुधारा जायेगा ज...
• एमआईसी की टीम ने बस स्टैंड का किया मुआयना, सफाई व्यवस्था को अविलंब सुधारने निर्देश
• बेतरतीब खड़ी बसों व मनमानी आवाजाही को सुधारा जायेगा
जगदलपुर : नये बस स्टैंड की व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारने नगर निगम कार्य योजना बना रहा है। सोमवार की सुबह एमआईसी सदस्यों की टीम ने निगम के अधिकारियों के साथ समूचे बस स्टैंड का निरीक्षण किया और समस्याओं को देखा। एमआईसी सदस्य योगेन्द्र पाण्डेय, यशवर्धन राव, नरसिंह राव व आलोक अवस्थी ने मौके पर निगम अधिकारियों को बस स्टैंड की समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिये।
एमआईसी की टीम ने सफाई व्यवस्था पर असंतोष ज़ाहिर कर उसे सही करने स्वच्छता अधिकारी को कहा। बस स्टैंड के बीचोबीच फव्वारे के लिये बनी गोल टंकी में भरा गंदा पानी तुरंत खाली कराया गया। रैन बसेरा भवन का भी मुआयना एमआईसी टीम ने किया। वहाँ रहने वाले लोगों ने बातचीत कर व्यवस्था की जानकारी भी ली। पूरे बस स्टैंड को साफ सुधरा रखने सख्ती से कहा गया है, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। बस स्टैंड में बेतरतीब खड़ी बसों व मनमानी आवाजाही के लिये बस मालिकों से जल्द बैठक करने बोला गया है।
निगम राजस्व सभापति आलोक अवस्थी ने कहा कि बस स्टैंड की सभी व्यवस्थायें सही रहे, इसके लिये निगम कार्य योजना तैयार कर रहा है। रोज़ाना हज़ारों यात्री बस स्टैंड में आते जाते हैं। यह जन सुविधा व शहर को बेहतर स्वरूप देने का महत्वपूर्ण विषय है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री किरण देव के निर्देश पर जन समस्याओं व सार्वजनिक स्थलों के उचित रखाव को बड़ी प्राथमिकता में लेकर नगर निगम द्वारा गंभीरता से निरंतर काम किये जा रहे है।
निरीक्षण के दौरान स्वच्छता अधिकारी हेमंत श्रीवास,सहायक राजस्व अधिकारी विनय श्रीवास्तव सहित निगम अमला मौजूद रहा।
__________________
No comments