जगदलपुर: विकासखंड दरभा के छोटे गुदरा गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से घायल हुए बच्चों के उपचार और प्रबंधन पर जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष...
जगदलपुर: विकासखंड दरभा के छोटे गुदरा गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से घायल हुए बच्चों के उपचार और प्रबंधन पर जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष सुशील मौर्य ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।
घटना में घायल हुए पांच बच्चों को अस्पताल से जल्दबाज़ी में छुट्टी देने और डॉक्टरों द्वारा अस्पष्ट जवाब देने पर सुशील मौर्य ने नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा, "इतने गंभीर मामले पर जिला प्रशासन और खास कर अस्पताल प्रशासन को एक मेडिकल बुलेटिन जारी कर बच्चों की स्थिति से सबको अवगत कराना चाहिए।"
मौर्य ने कहा कि चित्रकोट विधायक विनायक गोयल और बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने स्वयं अस्पताल जाकर घायल बच्चों का हालचाल लिया था, लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन का रवैया समझ से परे है। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टरों द्वारा गोलमोल जवाब देकर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
सुशील मौर्य ने मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और घायल बच्चों के उचित उपचार की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए स्कूल भवनों की मरम्मत और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
इस घटना ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय समुदाय में नाराज़गी बढ़ा दी है। लोग आशा कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले की सच्चाई सामने लाएगा और उचित कार्रवाई करेगा।
No comments