Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में अवैध चबूतरा निर्माण पर विवाद

रायपुर : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र के सामने विश्वविद्यालय की जमीन पर अवैध चबूतरा निर्माण को लेकर वि...

रायपुर : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र के सामने विश्वविद्यालय की जमीन पर अवैध चबूतरा निर्माण को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। पूर्व सचिव कर्मचारी संघ प्रदीप कुमार मिश्र ने विश्वविद्यालय प्रशासन से इस अवैध निर्माण को तत्काल रोकने और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।



प्रदीप कुमार मिश्र, जिन्होंने 31 मई 2024 को सेवानिवृत्त हुए, ने बताया कि उन्होंने अपने पूर्वजों की स्मृति में पीपल, नीम, बरगद, और आम के पेड़ लगाए थे और साथ ही सीनियर सिटीजन के लिए विश्राम हेतु पंडित रविशंकर शुक्ल जी की आदमकद मूर्ति चौक के चारों तरफ सीमेंटेड कुर्सियाँ लगवाई थीं। 3 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक में कार्यवश गए मिश्र ने देखा कि उनके द्वारा लगाए गए बरगद के पेड़ के लिए लगाए गए ट्री गार्ड और नाम पट्टी को किसी ने उखाड़ कर फेंक दिया और उसी स्थान पर बिना अनुमति के लगभग सात बाई सात का चबूतरा निर्माण किया जा रहा है।



मजदूरों से पूछने पर निर्माण कार्य कराने वाले व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया। इस पर मिश्र ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को लिखित और मौखिक रूप से सूचना दी और इस अवैध निर्माण को तत्काल रोकने और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।



प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से भविष्य में कोई भी व्यक्ति विश्वविद्यालय की जमीन पर बिना अनुमति के स्थायी या अस्थायी निर्माण न कर सके, इसके लिए कड़ी कार्रवाई आवश्यक है।

No comments