रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी के जनदर्शन कार्यक्रम में आज प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के सेवानिवृत...
रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी के जनदर्शन कार्यक्रम में आज प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान के आधार पर पेंशन देने की मांग उठाई।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र के नेतृत्व में राधेश्याम साहू, भगवान सिंह राजपूत, तीर्थराम यादव, बसंत अवसर, राकेश शुक्ला, अभय राम साहू और दशरथ यादव ने मुख्यमंत्री जी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा और एक आवेदन पत्र सौंपा।
प्रदीप कुमार मिश्र जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षक, अधिकारी, और कर्मचारी जो सातवें वेतनमान का लाभ लेते हुए सेवा निवृत्त होते हैं, उन्हें सेवानिवृत्ति उपरांत छठवें वेतनमान के आधार पर पेंशन दिया जाता है। यह कर्मचारी सातवें वेतनमान की पात्रता रखते हैं, फिर भी उन्हें यह लाभ नहीं मिल रहा है।
मिश्र जी ने कहा कि 31 दिसंबर 2015 के पहले सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के आधार पर पेंशन देने का आदेश छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी किया गया है, जबकि ये कर्मचारी अपने सेवा काल में एक भी दिन सातवें वेतनमान का वेतन नहीं लिए हैं। 1 जनवरी 2016 से शासन ने सभी शासकीय कर्मचारियों के लिए सातवें वेतनमान को लागू किया है, जिससे निगम, मंडल, आयोग, अर्ध शासकीय संस्थाओं के कर्मचारियों को इसका लाभ मिल रहा है।
विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए पेंशन हेतु उच्च शिक्षा विभाग / वित्त विभाग द्वारा अभी तक आदेश जारी नहीं किया गया है, जिसके कारण वे वंचित हैं। मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रतिनिधि मंडल ने अपनी पेंशन समस्या को रखते हुए शीघ्र आदेश जारी करने की मांग की।
मुख्यमंत्री जी ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना और शीघ्र आदेश जारी करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रदीप मिश्र जी ने बताया कि पूर्व में वित्त मंत्री माननीय ओ. पी. चौधरी जी के समक्ष भी यह समस्या रखी गई थी और उनसे भी शीघ्र आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया था।
No comments