Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सुकमा पुलिस के समक्ष 19 लाख के 5 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा : सुकमा जिले में पुलिस के समक्ष 19 लाख के इनामी पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। यह आत्मसमर्पण जिले में चलाए जा रहे 'नियद ने...

सुकमा : सुकमा जिले में पुलिस के समक्ष 19 लाख के इनामी पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। यह आत्मसमर्पण जिले में चलाए जा रहे 'नियद नेल्ला नार योजना' से प्रभावित होकर किया गया है।



इन पांच नक्सलियों में से तीन पर पाँच-पाँच लाख रुपये और दो पर दो-दो लाख रुपये का ईनाम था। सुकमा एसपी किरण चव्हाण और एएसपी निखिल राखेचा के समक्ष इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।


सुकमा जिले में नक्सलवाद से निपटने के लिए 'नियद नेल्ला नार योजना' चलाई जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य नक्सलियों को मुख्यधारा में वापस लाना और समाज में शांति स्थापित करना है। इस योजना के अंतर्गत नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने पर पुनर्वास और सहायता प्रदान की जाती है।


एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा और उन्हें समाज में पुनः स्थापित करने के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सुकमा पुलिस नक्सलवाद से निपटने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस दिशा में और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।


इस आत्मसमर्पण से पुलिस की नक्सल विरोधी रणनीति को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है और यह साबित करता है कि 'नियद नेल्ला नार योजना' सही दिशा में कार्य कर रही है। 


इस प्रकार की घटनाओं से न केवल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बढ़ेगी बल्कि उन लोगों को भी एक नया जीवन मिलने का अवसर मिलेगा जो हिंसा और अपराध के मार्ग पर थे।

No comments