भानुप्रतापपुर : आज भानुप्रतापपुर में शिवसेना ने महान समाज सुधारक और विचारक स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार...
भानुप्रतापपुर : आज भानुप्रतापपुर में शिवसेना ने महान समाज सुधारक और विचारक स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शिवसेना ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलते हुए देश को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया।
शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं और शिव सैनिकों ने मिलकर इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के योगदान और उनकी विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिवसेना सदैव उनके आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्रहित, देश हित और समाज हित के कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहेगी।
शिवसेना के प्रवक्ता ने कहा, "स्वामी विवेकानंद ने हमें अपने देश के प्रति गर्व और उसके विकास के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी है। हम उनके बताए मार्ग पर चलते हुए समाज से अन्याय, अत्याचार, शोषण और भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए संघर्षरत रहेंगे।"
इस अवसर पर शिवसेना ने देश को विश्व में अग्रणी बनाने के अपने संकल्प को दोहराया और यह सुनिश्चित किया कि वे आगे भी स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलते हुए जनता की सेवा करते रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में, शिव सैनिकों ने स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने और देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का वचन लिया।
No comments