Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर : छत्रपति शिवाजी वार्ड की समस्याओं का निराकरण आवश्यक: पार्षद सुषमा कश्यप की विधायक से मांग

जगदलपुर : छत्रपति शिवाजी वार्ड की पार्षद, श्रीमती सुषमा कश्यप, ने वार्ड की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु विधायक किरण सिंह देव को एक पत्र ल...

जगदलपुर : छत्रपति शिवाजी वार्ड की पार्षद, श्रीमती सुषमा कश्यप, ने वार्ड की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु विधायक किरण सिंह देव को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने वार्ड की अव्यवस्थित सड़कों, सफाई व्यवस्था और जल निकासी की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया है।



श्रीमती कश्यप ने बताया कि वर्ष 2008 के परिसीमन के बाद अघनपुर पंचायत को नगर निगम में सम्मिलित किया गया, जिससे वार्ड की आबादी का लगभग 60% हिस्सा स्लम ग्रामीण क्षेत्र में है। वर्ष 2019 की मतदाता सूची के अनुसार, वार्ड की वोटर संख्या 3411 है, जिसमें से 1055 वोटर वार्ड क्रमांक 46 के हैं। यह असंतुलन विकास में बाधक बन रहा है।



उन्होंने वार्ड की मुख्य सड़क, जो धरमपुरा साई मंदिर से गीदम रोड (वन विद्यालय) तक जाती है, की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। इस सड़क का उपयोग विद्यालय, महाविद्यालय, मेडिकल छात्र, मरीज और अन्य शहरी एवं ग्रामीणजन करते हैं। निगम और जिला प्रशासन ने कभी इस मार्ग को विकास कार्य योजना में सम्मिलित नहीं किया, जिससे यह सड़क अत्यधिक खराब हो चुकी है।



श्रीमती कश्यप ने निजी कॉलोनियों और नवीन हाउसिंग बोर्ड के 200 मकानों की जल निकासी और साफ-सफाई की समस्याओं को भी उजागर किया है। वर्तमान में वार्ड में केवल तीन सफाई कर्मी कार्यरत हैं, जो सफाई व्यवस्था के लिए अपर्याप्त हैं। 


उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन ने अभी तक कंक्रीट रोड कार्य के लिए कोई कदम नहीं उठाया है, जबकि उन्होंने पार्षद मद राशि से इसे कराने की सहमति तीन माह पूर्व ही दे दी थी। उन्होंने विधायक से निवेदन किया है कि वे बारिश से पहले वार्ड का अवलोकन कर समस्याओं का निराकरण करें।


दिनांक 1 जुलाई 2024 को श्रीमती कश्यप ने विधायक महोदय से व्यक्तिगत कार्यालय में मिलकर समस्याओं पर चर्चा की और समाधान हेतु अपील की। 


यह स्पष्ट है कि छत्रपति शिवाजी वार्ड की जनता को अपने मूलभूत अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और निगम प्रशासन को इन समस्याओं के निराकरण के लिए तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है।

No comments