Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

माध्यमिक शाला हल्बा कचोरा में सिंधी पंचायत द्वारा न्योता भोजन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : छत्‍तीसगढ़ के स्कूलों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी द्वारा 'प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना' के अंतर्गत विद्यार्थियों को ...

जगदलपुर : छत्‍तीसगढ़ के स्कूलों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी द्वारा 'प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना' के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले भोजन को सामुदायिक बनाया गया जिसे न्योता भोजन के नाम से लागू किया गया, इसी के अंतर्गत पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा माध्यमिक शाला हल्बा कचोरा के सभी विद्यार्थियों को न्योता भोजन करवाया गया।



पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने बताया छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्कूलों में विद्यार्थियों को एक दिन कोई भी समाज संगठन द्वारा न्योता भोजन करवाया जा सकता है इस हमारे सिंधी पंचायत पदाधिकारीगण एवम कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा न्योता भोजन कराने की अभिनव पहल माध्यमिक शाला हल्बा कचोरा में की गई, इस पुनीत अवसर शाला के प्रधान अध्यापक सुद्दुराम कश्यप जी एवं शिक्षकगण मीना मथरानी, सरिता बघेल, भारती मोहंती, सरोज मेडम, असीम सिरमौर, एवं भृत्य शिवकुमारी बघेल उपस्थित रहे।



पंचायत के उपाध्यक्ष सुनील दण्डवानी ने छात्र छात्राओं को देश के वरिष्ठ नेताओं के बारे में जानकारी साझा की साथ ही सिंधी समाज की महिलाओं ने बच्चों को भोजन परोसा और शिक्षा में उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।



सिंधी समाज सचिव हरेश नागवानी ने बताया हमारे समाज द्वारा समय समय पर कुछ नया आयोजन कर ही रहे अब न्योता भोजन विद्यार्थियों को कराने का अवसर मिला तो समाज द्वारा सभी स्कूली छात्र छात्राओं को पेन, पेंसिल, कटर, रबर भी प्रदान किया गया, साथ ही समाज के सभी पदाधिकारियों ने शाला परिसर में पौधरोपण भी किया।




सिंधी पंचायत तत्वावधान में न्योता भोजन के कार्यक्रम में मनीष मूलचंदानी, सुनील दण्डवानी, हरेश नागवानी, बृजलाल नागवानी, सुरेश मेठानी, अनिल हासानी, राजेश भोजवानी, सुनील नानकानी, मोहित दण्डवानी, विजय बसन्तवानी, दीपक वासवानी, संजय राजपाल, संजय नानकानी, यश, हार्दिक, किशोर वासवानी, रजनी दण्डवानी, नीलम बसन्तवानी, ऋचा नानकानी, वर्षा राजपाल, रिया वासवानी उपस्थित रहे।

No comments