कोंडागांव : जिले के केशकाल थाना क्षेत्र से एक रहस्यमय मामला सामने आया है, जिसमें शादीशुदा दो सगी बहनें अपने चार बच्चों के साथ पिछले 18 दिनो...
कोंडागांव : जिले के केशकाल थाना क्षेत्र से एक रहस्यमय मामला सामने आया है, जिसमें शादीशुदा दो सगी बहनें अपने चार बच्चों के साथ पिछले 18 दिनों से लापता हैं। इस घटना ने ससुराल और मायके दोनों परिवारों में चिंता की लहर दौड़ा दी है।
घटना की शुरुआत 17 जून को हुई जब ग्राम अड़ेंगा निवासी 25 वर्षीय कलेंद्री बाई पटेल और 28 वर्षीय बुधयारिन पटेल अपने चार बच्चों के साथ मायके नवागांव बेलर, जिला धमतरी के लिए रवाना हुईं। लेकिन वे वहां नहीं पहुंचीं और उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है।
ससुराल पक्ष ने पहले आस-पड़ोस और रिश्तेदारों के पास उनकी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने 26 जून को केशकाल थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
केशकाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी केशकाल भूपत धनेश्री ने बताया कि साइबर सेल की मदद से लापता महिलाओं और उनके बच्चों की खोजबीन की जा रही है।
ग्राम सुरडीही और ग्राम ठाकुरपारा अड़ेंगा के निवासी इस घटना से स्तब्ध हैं और पुलिस से अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द लापता महिलाओं का पता लगाया जाए। पुलिस ने आम जनता से भी अनुरोध किया है कि यदि किसी को भी इन महिलाओं और बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, और सभी की निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं।
No comments