जगदलपुर : बस्तर के मेकाज मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में अब गंभीर रूप से घायल मरीजों और दिमागी इन्फेक्शन के इलाज में एक नई उम्मीद जगी है। इसकी वज...
जगदलपुर : बस्तर के मेकाज मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में अब गंभीर रूप से घायल मरीजों और दिमागी इन्फेक्शन के इलाज में एक नई उम्मीद जगी है। इसकी वजह है सुकमा जिले के बारसेरास में पले-बढ़े डॉ. पवन बृज की नियुक्ति। डॉ. पवन बृज ने रायपुर की नौकरी छोड़कर बस्तर के मेकाज को अपनी सेवाओं के लिए चुना और यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
• न्यूरोसर्जन की कमी को पूरा करने की दिशा में कदम
बस्तर के शहीद महेंद्र कर्मा चिकित्सालय सह बलिराम कश्यप मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में न्यूरोसर्जन की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। यहां तक कि गंभीर न्यूरोसर्जिकल मामलों के लिए मरीजों को रायपुर या विशाखापत्तनम जाना पड़ता था। लेकिन अब, डॉ. पवन बृज की नियुक्ति के बाद से, यह समस्या काफी हद तक सुलझ गई है।
• पहले सप्ताह में छह सफल न्यूरोसर्जरी
डॉ. पवन बृज ने अपनी नियुक्ति के पहले सप्ताह में ही छह सफल न्यूरोसर्जरी करके कई मरीजों को जीवनदान दिया। इनमें से तीन मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर भी जा चुके हैं। यह उल्लेखनीय है कि इनमें से कई मरीज सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल थे और उनके दिमाग में खून के थक्के जम गए थे। डॉ. पवन बृज ने सफल ऑपरेशनों के जरिए इन मरीजों को नया जीवन दिया।
• विभिन्न न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का समाधान
अब मेकाज में सिर की चोट, रीढ़ की हड्डी की चोट, लकवा, कमर दर्द, मिर्गी के दौरे, हाथ-पैर सुन्नपन, बच्चों के सिर का असामान्य रूप से बढ़ना, दिमाग की नस का फटना, और ब्रेन स्ट्रोक जैसी समस्याओं का इलाज संभव हो गया है। डॉ. पवन बृज ने बताया कि वे सुकमा के बारसेरास में पैदा हुए और अपनी प्रारंभिक शिक्षा वहीं से पूरी की। उन्होंने रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की और असम के डिब्रूगढ़ से मास्टर ऑफ सर्जरी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद, उन्होंने रायपुर के डीकेएस पीजीआई से एमसीएच (सुपर स्पेशलिस्ट न्यूरोसर्जन) की पढ़ाई पूरी की।
• बस्तर में सेवाएं देने का संकल्प
डॉ. पवन बृज ने बस्तर में मरीजों की स्थिति को देखते हुए रायपुर डीकेएस हॉस्पिटल की नौकरी छोड़ दी और यहां सेवा देने का फैसला किया। वे चाहते हैं कि बस्तर के गरीब तबके के लोगों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं मिल सकें। मेकाज के अधीक्षक डॉक्टर अनुरूप साहू ने भी बस्तरवासियों से अपील की है कि वे अपने परिवार और संबंधित चिकित्सकों को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देने के लिए प्रेरित करें।
डॉ. पवन बृज की नियुक्ति से बस्तर के मेकाज मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। अब बस्तर के लोग अपने ही क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की न्यूरोसर्जिकल सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिससे उन्हें रायपुर या विशाखापत्तनम जाने की आवश्यकता नहीं होगी। डॉ. पवन बृज के प्रयासों से बस्तर में चिकित्सा क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत हो गई है।
No comments