जगदलपुर : शहर की नगर निगम की राजनीति में आज एक और नया मोड़ देखने को मिला जब विपक्षी पार्षदों ने धरना प्रदर्शन किया। लेकिन यह धरना किसी जनहि...
जगदलपुर : शहर की नगर निगम की राजनीति में आज एक और नया मोड़ देखने को मिला जब विपक्षी पार्षदों ने धरना प्रदर्शन किया। लेकिन यह धरना किसी जनहित के मुद्दे को लेकर नहीं था, बल्कि स्वयं के हित में था, ऐसा पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कटाक्ष करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपना पहला ही धरना जनहित के मुद्दों से हटकर, व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए दिया है। यह नगर निगम के लिए शर्मनाक स्थिति है।
• मूल मुद्दा: विपक्ष कक्ष की मांग
संजय पांडे ने आरोप लगाया कि विपक्ष के पार्षद उस कक्ष की मांग कर रहे हैं जिसे पहले साढ़े नौ साल तक मूत्रालय के पानी से सीलन युक्त रखा गया था और छह माह पूर्व उसकी सीलिंग भी गिर गई थी। तब सत्ता में रहने वाले तत्कालीन मेयर इन काउंसिल के सदस्य उस कक्ष की स्थिति पर ध्यान नहीं देते थे। अब जब महापौर ने उस कक्ष को एक महिला मेयर इन काउंसिल की सदस्य को एलाट किया है, तो विपक्षी पार्षदों को इस पर आपत्ति हो रही है।
• संजय पांडे का वक्तव्य
पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा कि विपक्ष को अपने कक्ष की मांग छोड़कर जनहित के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यदि उन्हें अपने प्राप्त कक्ष में कुछ सुविधाएं चाहिए, तो वे महापौर को लिखित रूप में अपनी मांग रखें। इस पर विचार कर उन्हें यथायोग्य संसाधन उपलब्ध कराए जा सकते हैं। बतादें वर्तमान नगर निगम में नव निर्वाचित नेता प्रतिपक्ष उदय नाथ जेम्स को निगम भवन में नेता प्रतिपक्ष के लिए निर्धारित कक्ष आवंटित नहीं करने पर राजनीति गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के हैं। गुरुवार दोपहर 12 बजे से निगम कार्यालय के गेट पर कांग्रेस पार्षद दल के साथ धरना दी गई।
No comments