सुकमा : जिला मुख्यालय में भाजपा सरकार और जिला प्रशासन द्वारा फुटकर व्यापारियों के खिलाफ एकतरफा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर सुकमा नग...
- Advertisement -
सुकमा : जिला मुख्यालय में भाजपा सरकार और जिला प्रशासन द्वारा फुटकर व्यापारियों के खिलाफ एकतरफा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू जल्द ही उग्र आंदोलन करेंगे।
राजू साहू ने बताया कि भाजपा नेताओं के इशारे पर केवल छोटे दुकानदारों और फुटकर व्यापारियों के खिलाफ ही कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि रसूखदार लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है और गरीबों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, जबकि प्रभावशाली लोगों को प्रशासन द्वारा रहम किया जा रहा है।
श्री साहू ने इस अन्यायपूर्ण कार्यवाही के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया है और जल्द ही सुकमा में बड़ा आंदोलन शुरू करने की योजना बनाई है। उनके अनुसार, यह आंदोलन प्रशासन की गलत नीतियों और गरीबों के प्रति भेदभाव के खिलाफ होगा।
No comments