• बरसात की आपातकाल स्थिति में निगम व पंचायतों को करेंगे पूर्ण सहयोग, क्योंकि क्षेत्र हमारा है और जिम्मेदारी भी हमारी -पब्लिक वॉइस जगदलपुर : ...
• बरसात की आपातकाल स्थिति में निगम व पंचायतों को करेंगे पूर्ण सहयोग, क्योंकि क्षेत्र हमारा है और जिम्मेदारी भी हमारी -पब्लिक वॉइस
जगदलपुर : मानसून ने पूरे देश सहित बस्तर में भी दस्तक दे दी है। अब तक बस्तर में औसत से कम ही बारिश हुई है, पर आने वाले समय मे इसकी औसत बढ़ने की पूर्ण संभावना है।
बारिश में आपदा से लोगों को राहत दिलाने क्षेत्र की अग्रिणी सामाजिक संस्था पब्लिक वॉइस ने भी आपात स्थिति में लोगों का सहयोग करने के लिये नंबर जारी किया है। संगठन के रोहित सिंह आर्य, लखपाल सिंह, बबला यादव, गणेश राव, गोपाल तीर्थानि, धीरेंद्र पात्रा, मितेश पाणिग्राही, गजेंद्र ठाकुर, नरेंद्र पांडेय, कमलेश ठाकुर व अन्य ने बताया कि हर वर्ष बारिश में शहर की निचली बस्तियां व डुबान क्षेत्र में आपदा की स्थिति उत्पन्न होती है जहाँ तत्काल राहत पहुंचना आवश्यक होता है। हम हेल्प लाइन नंबर जारी कर रहें है जिसमें लोगो चौबीस घंटे सातों दिन कॉल कर सकेंगे। नंबर है 9826928999, 7587378446, 8224881111, 7692023060
सदस्यों ने आगे बताया कि आपदा की स्थिति में हम निगम व पंचायतों को भी हर संभव वालेंटरी सहयोग करेंगे। पब्लिक वॉइस ने लोगों से भी अपील कि की आपदा की स्थिति में क्षेत्र के लोग आपसी सहयोग करें जिससे आपदा से निपटने में आसानी होगी। सदस्यों ने आगे कहा कि केवल विभागों पर आश्रित रहना और दोषारोपण करने से समस्या समाप्त नही होने वाली। सभी को एकजुट होकर एक दूसरे के सहयोग के लिये परस्पर खड़ा होना होगा। हमे हमेशा याद रखना चाहिये कि क्षेत्र हमारा है तो जिम्मेदारी भी हमारी ही है इसी भावना के साथ हम हर आपदा से लड़ा जा सकता है।
No comments