Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को दी तीखी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली:  संसद में सोमवार को जातिगत जनगणना पर तीखी बहस देखने को मिली। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने चर्चा के दौरान बिना किसी का नाम लिए टिप्...

नई दिल्ली: संसद में सोमवार को जातिगत जनगणना पर तीखी बहस देखने को मिली। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने चर्चा के दौरान बिना किसी का नाम लिए टिप्पणी करते हुए कहा, "जिनकी जाति का कुछ पता ही नहीं है, वे भी जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं।" इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "आपको जितना भी मेरा अपमान करना है, कीजिए, लेकिन जातिगत जनगणना को हम यहां पास कर के रहेंगे।"



राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा, "जो भी वंचितों के लिए लड़ता है, उसका अपमान किया जाता है।" उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष से एक सांसद ने चिल्लाकर तंज कसा, "उसमें आपको भी अपनी जाति लिखनी पड़ेगी।"


अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से ही आरक्षण के विरोध में रही है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "इन्हें भाषण देने के लिए हर बार पर्ची आती है। उधार के दिमाग से राजनीति नहीं की जा सकती है। मैंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन देखिए जवाब देने के लिए कौन खड़े हो गए।"


संसद में इस विषय पर गरमा-गरम बहस जारी है, जिसमें विभिन्न दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। जातिगत जनगणना के मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच तीखी बयानबाजी ने सदन का माहौल और भी गर्म कर दिया है।

No comments