रायपुर : भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्रवाई में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार शाम महिला थाने की प्रभारी टाउन इंस्पेक्टर (TI)...
रायपुर : भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्रवाई में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार शाम महिला थाने की प्रभारी टाउन इंस्पेक्टर (TI) वेदवती दरियो को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ACB की टीम ने बताया कि वेदवती दरियो ने दहेज की शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी। ACB ने एक ट्रैप लगाकर उन्हें 20 हजार रुपये कैश लेते हुए अपने थाने में पकड़ा।
ACB के सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई शाम 8 बजे शुरू हुई और देर रात 1 बजे तक चली। इस दौरान टीम ने महिला अफसर से विस्तार से पूछताछ की। पूछताछ के बाद, वेदवती दरियो को ACB के अधिकारी अपने साथ लेकर चले गए।
इस घटना ने रायपुर के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
No comments