रायपुर : नवा रायपुर स्थित एक सरकारी दफ्तर से एक युवक के कूदकर खुदकुशी करने की दर्दनाक घटना सामने आई है। यह घटना राखी थाना क्षेत्र की है। मृत...
- Advertisement -
रायपुर : नवा रायपुर स्थित एक सरकारी दफ्तर से एक युवक के कूदकर खुदकुशी करने की दर्दनाक घटना सामने आई है। यह घटना राखी थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय नरेश साहू के रूप में हुई है। नरेश हाउसिंग बोर्ड की अकाउंट शाखा में पदस्थ थे और उसी बिल्डिंग के चौथे माले से कूदकर अपनी जान दे दी।
सूचना मिलने पर राखी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और उनके परिवार के सदस्यों और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है।
इस घटना से नवा रायपुर के सरकारी दफ्तर में सनसनी फैल गई है और लोग हैरान और दुखी हैं। पुलिस का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि सही कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
No comments