जगदलपुर : पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नयापारा स्थित एक सट्टा अड्डे पर छापा मारा और आदतन सट्टा खिलाने वाले हरीश...
जगदलपुर : पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नयापारा स्थित एक सट्टा अड्डे पर छापा मारा और आदतन सट्टा खिलाने वाले हरीश भुरा (55 वर्ष) को गिरफ्तार किया। हरीश भुरा के खिलाफ पहले भी सट्टा खेलाने के आरोप में कार्यवाही हो चुकी है।
• कार्रवाई का विवरण
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बीएसएनएल ऑफिस के पास स्थित पंचर दुकान में हरीश भुरा सट्टा चला रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छापा मारा और हरीश को सट्टा पट्टी लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। छापे के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में सट्टा पट्टी और 5,50,320 रुपये नगद मिले।
• आरोपियों की पहचान और भूमिका
हरीश भुरा, जो कि दोनों पैरों से अपाहिज है, अपने दो अन्य साथियों उदय बघेल और समारू मांझी की मदद से सट्टा का कारोबार चला रहा था। पुलिस ने बताया कि उदय और समारू, दोनों मेटगुडा के निवासी हैं और वे हरीश को लाने-ले जाने और उसकी दिनचर्या के संपूर्ण कार्य में मदद करते थे। तीनों मिलकर सट्टा पट्टी का संचालन करते थे।
• कानूनी कार्यवाही
पुलिस ने मौके पर ही विधिसंगत कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें थाने लाया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक-335/24 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6-ख में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है और जल्द ही और भी खुलासे होने की उम्मीद है।
पुलिस की इस कार्रवाई से नयापारा के नागरिकों में सट्टा कारोबार के खिलाफ जागरूकता बढ़ी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज को ऐसे अपराधों से मुक्त किया जा सके।
इस सफलता से पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराधी चाहे कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून की पकड़ से बच नहीं सकते।
No comments