कांकेर : केशकाल थाना क्षेत्र के आवराभाटा चौक के पास शुक्रवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्र...
कांकेर: केशकाल थाना क्षेत्र के आवराभाटा चौक के पास शुक्रवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नरेश साहू मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
प्रथम दृष्टया यह मामला एक्सीडेंट का लग रहा है, जहां अज्ञात वाहन द्वारा पैदल जा रहे बुजुर्ग को ठोकर मारने से उनकी मौत हुई है। थाना प्रभारी नरेश साहू ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली थी कि सड़क किनारे एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि शव पूरी तरह से अकड़ गया था, जो कि रातभर हुई बारिश के कारण हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि मृतक पैदल जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी और फरार हो गया। रातभर घायल सड़क किनारे पड़ा रहने के कारण उसकी मौत हो गई।
फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अज्ञात वाहन और मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना दिया है और वे पुलिस से जल्द ही उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
No comments