जगदलपुर : अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, जिला बस्तर की टीम ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का ...
जगदलपुर : अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, जिला बस्तर की टीम ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन परिषद के महामंत्री एवं अध्यक्ष के संचालय में किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती झरना बांगर और अधिवक्ता संघ को आमंत्रित किया गया था। उनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में से एक था वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान। इसमें विष्णु दत्त मिश्रा, आनंद मिश्रा, असफाक खान, घनश्याम साहू, एन के देवांगन, अनिल तिवारी, सतीश जैन, और शकील अहमद जैसे वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। इन सभी ने अपने अनुभवों और मार्गदर्शन से नवयुवक अधिवक्ताओं को प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इस नारायण पांडे, उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, जिला महामंत्री आरती दुआ, और अन्य अधिवक्ता साथियों का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम ने जिला बस्तर के अधिवक्ताओं के बीच एकता और सामूहिकता की भावना को और भी मजबूत किया। भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की उम्मीद की जाती है, जो अधिवक्ताओं के पेशेवर और व्यक्तिगत विकास में सहायक हों।
No comments