• नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड में चहुं ओर पसरी गंदगी,जल-भराव बड़ी समस्या, राशन दुकान और आंगनबाड़ी हेतु शासकीय भवन का अभाव -जावेद जगदलपुर ...
• नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड में चहुं ओर पसरी गंदगी,जल-भराव बड़ी समस्या, राशन दुकान और आंगनबाड़ी हेतु शासकीय भवन का अभाव -जावेद
जगदलपुर : नगर निगम के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड क्रमांक 9 के वार्डवासी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान के नेतृत्व में नगर निगम के नेताप्रतिपक्ष उदय नाथ जेम्स की उपस्थिति में निगम आयुक्त को ज्ञापन सौप कर पार्षद की निष्क्रियता और वार्ड में फैली समस्याओं से अवगत कराया तथा निगम आयुक्त से आग्रह किया कि वह सुभाष वार्ड को गोद लें और वार्ड की समस्याओं को दूर करने का कार्य करें, ज्ञापन के माध्यम से वार्ड वासियों ने मूल रूप से शासकीय उचित मूल्य की दुकान एवं आंगनवाड़ी हेतु शासकीय भवन का अभाव एवं इससे होने वाली वार्ड वासियों को परेशानी से अवगत कराया, वार्ड के लोगों ने राजमहल परिसर में फैली गंदगी, सड़क, नाली का अभाव एवं महिनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं के निराकरण करने, मूलभूत सुविधाएं दिलाने तथा सुभाष वार्ड के चौक चौराहों में फैली गंदगी को दूर करने एवं नियमित रूप से नालियों की सफाई कराने की गुहार लगाई, जिस पर निगम आयुक्त ने वार्ड वासियों को जल्द ही सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड निवासी भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने बताया पिछले 25 वर्षों से वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद जीतते आए हैं, परंतु वार्ड के लोगों को मूलभूत सुविधाएं किसी भी भाजपाई पार्षद ने नहीं दिलाई। जिसके चलते जगदलपुर का हृदय स्थल कहलाने वाला, धार्मिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। प्रत्येक निगम चुनाव में भाजपा सुभाष वार्ड से चेहरे बदल बदल कर प्रत्याशी उतरती है और वार्ड वासियों को अनगिनत सपने दिखाकर वोट अपनी झोली में डाल लेती है, पार्षद बनते ही भाजपा नेता वार्ड की समस्याओं से मुंह फेर लेते हैं। जिसके चलते आज सुभाष वार्ड की यह स्थित है। सुभाष वार्ड के वार्डवासी पार्षदों की निष्क्रियता के चलते निगम आयुक्त को ही वार्ड को गोद लेने का आग्रह करने को मजबूर हैं। यदि यही स्थिति बनी रही वार्ड वासियों को उनकी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली, एक स्वच्छ वातावरण नहीं मिला तो भविष्य में सुभाष वार्ड के लोगों के हक की लड़ाई सड़कों पर उतर कर भी लड़ी जाएगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
No comments