कोंडागांव (फागू यादव) : जिले के बेनूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चियानार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही स्कूल में पढ़ने ...
कोंडागांव (फागू यादव) : जिले के बेनूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चियानार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही स्कूल में पढ़ने वाले दो नाबालिक छात्र-छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि दलसाय नेताम (17 वर्ष) और सुलोचना नेताम (15 वर्ष) ने गांव के एक खेत में स्थित आम के पेड़ की एक ही डाल पर चुनरी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने दोनों को पेड़ से लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बेनूर थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मर्ग कायम किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोंडागांव जिला अस्पताल भेजा।
सूत्रों के अनुसार, दोनों छात्र मोड़ेगा स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ते थे और शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद से ही लापता थे। उनकी खोजबीन के बाद रविवार की सुबह ग्रामीणों ने उन्हें आम के पेड़ से लटका पाया। प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और सभी ग्रामीण दुखी हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और मामले की सच्चाई जानने में पुलिस की मदद करें।
यह घटना न केवल ग्राम चियानार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक चेतावनी है कि नाबालिकों के मानसिक स्वास्थ्य और उनके जीवन में घटित हो रही घटनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
No comments