• भाजपा नगरनार मण्डल कार्यसमिति की बैठक आयोजित जगदलपुर : भाजपा नगरनार मण्डल कार्यकारिणी समिति की बैठक गुरूवार को आड़ावाल में आयोजित हुई। ब...
• भाजपा नगरनार मण्डल कार्यसमिति की बैठक आयोजित
जगदलपुर : भाजपा नगरनार मण्डल कार्यकारिणी समिति की बैठक गुरूवार को आड़ावाल में आयोजित हुई। बैठक में संगठन की आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तार से अवगत कराया गया और आने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां अभी से आरंभ करने कहा गया।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विद्याशरण तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा को विजय प्राप्त हुई है। तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार है। आगामी पंचायत चुनाव में भी जीत हासिल करनी है, जिसके लिये अभी से रणनीति बनाकर पदाधिकारी व देवतुल्य कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में सजगता से कार्य करें। भाजपा की ताकत कार्यकर्ता ही है।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने पर जोर देते हुये एक पेड़ माँ के नाम अभियान को वृहद रुप से समूचे मण्डल में संचालित करने कहा।
जिला महामंत्री व मंडल प्रभारी रामाश्रय सिंह ने आगामी कार्यक्रम पर प्रकाश डाला और जनता से जुड़े कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने कहा।
मण्डल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने समस्त कार्यकर्ताओं से नगरनार मण्डल की सभी 31 पंचायत, ग्यारह जनपद व जिला पंचायत में भाजपा का परचम लहराने आह्वान किया। मोहन सेठिया ने शोक प्रस्ताव में दिवंगत कार्यकर्ताओं, उनके परिजनों श्रंद्धाजलि दी। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम पन्द्रे ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा, प्रदीप देवांगन, अर्जुन सेठिया,दयाराम बघेल,चिंगडूराम बघेल,लाला राम पटेल,सुरज नाग,गुरूनारायण पानीग्राही,मुरली मनोहर दास, महादेव बघेल,जयन्ती कश्यप, चमेली जीराम,गीता मिश्रा,लक्ष्मी घरत,सविता साहनी,टुकमन सिंह ठाकुर ,जयराम नाग,अजय सेठिया,श्यामघोष,शिवमोहन तिवारी,पिन्टू ठाकुर,जुगल सेठिया,मोर ध्वज सेठिया,खोलेश्वर, वेवुर पानीग्राही,सुमनी ठाकुर,अनतराम मौर्य, प्रेम ठाकुर,महादेव मांझी,रूपेश समरथ,विकास सिकदार,जितेन्द्र बाकड़ा,पप्पू चालकी ,योगेश सहारे,बसन्ती नेताम,सिमांचल दास,श्याम लाल सेठिया,गणेश नागवन्शी,रैनु बघेल,लिंगेश्वर सेठिया,राजपाल भवानी,देवदास बघेल,तिरूपति नागेश ,सम्पत कश्यप,मोहन गोयल,घनश्याम सेठिया,धीरज पाण्डेय, दीपक शर्मा ,आर आर एन राय,मणीलाल सरकार आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
__________________
No comments