Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर जिले में दिवंगत आत्माओं का सम्मानजनक विदाई, जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव रहे सम्मिलित

जगदलपुर :  बस्तर जिले में कोरोना काल के दौरान असमायिक मृत्यु को प्राप्त 08 व्यक्तियों की पहचान न हो पाने के कारण उनकी अस्थियों का विसर्जन सं...

जगदलपुर : बस्तर जिले में कोरोना काल के दौरान असमायिक मृत्यु को प्राप्त 08 व्यक्तियों की पहचान न हो पाने के कारण उनकी अस्थियों का विसर्जन संभव नहीं हो पाया था। इन अस्थियों को प्रवीर वार्ड स्थित मुक्तिधाम में सुरक्षित रखा गया था। आज बुधवार को जिला प्रशासन के सहयोग से सामाजिक संस्था सक्षम सनातन क्षेत्रीय मंच द्वारा इन दिवंगत आत्माओं की अस्थियों का विधिपूर्वक विसर्जन आंध्र प्रदेश स्थित भद्राचलम में किया गया।



इस महत्वपूर्ण अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना करते हुए सक्षम सनातन क्षेत्रीय मंच और जिला प्रशासन को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया।


कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री विजय दयाराम, सक्षम के अविनाश सिंह गौतम, श्री संजय पांडे, श्री रामाश्रय सिंह, श्री अनिल लक्कड़, सुनील नत्थानी, श्री चालीसगांवकर, और श्री एलेकजेन्डर चेरियन सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तित्व उपस्थित रहे।



सभी अस्थियों को सम्मान के साथ पुष्प वर्षा करते हुए भद्राचलम के लिए रवाना किया गया। इस भावनात्मक और पुनीत कार्य ने समाज में आपसी भाईचारे और सम्मान की भावना को और प्रगाढ़ किया।

No comments