Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर पुलिस का “Take Back Your Property” अभियान: 214 गुम हुए मोबाइल बरामद, 134 मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने अपने “Take Back Your Property” अभियान के तहत गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढकर उनके स्वामियों को वापस किए। पुलिस अधीक्षक श...

जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने अपने “Take Back Your Property” अभियान के तहत गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढकर उनके स्वामियों को वापस किए। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया, जिसमें सायबर सेल जगदलपुर ने 214 से अधिक गुम मोबाइल फोन बरामद किए। 


आज शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम, लालबाग में 134 मोबाइल फोन उनके संबंधित स्वामियों को पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति.पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर और उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू द्वारा सुपुर्द किए गए। इन मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 21 लाख रुपये से अधिक है।


इस अवसर पर, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने जनता से सायबर हाईजिन बनाए रखने और पुलिस के सहयोग में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गुम हुए मोबाइल की रिपोर्टिंग के लिए नए CEIR पोर्टल की भी शुरुआत की जानकारी दी।


महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी (सायबर सेल):


- निरीक्षक: शिवानंद सिंह

- प्रधान आरक्षक: लोमश दीवान

- आरक्षक: धर्मेन्द्र ठाकुर, कृष्ण कुमार साबड़े, गौतम सिन्हा, रवि कुमार, मुकुन्द भंडारी, दीपक कुमार


गुम/चोरी हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज:


1. शिकायत आवेदन

2. पहचान पत्र (आधार, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि)

3. गुम मोबाइल की रसीद


**मोबाइल की सुरक्षा के लिए बस्तर पुलिस की अपील:**


1. मोबाइल उपयोग न करते समय स्क्रीन लॉक रखें।

2. मोबाइल पर अच्छा पासवर्ड/एंटीवायरस इंस्टॉल करें।

3. 2-स्टेप वेरिफिकेशन सक्रिय रखें।

4. मोबाइल खरीदते समय प्राप्त बिल सहेज कर रखें।

5. मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी और बैंक संबंधी जानकारी संभाल कर रखें।

6. सिम को ब्लॉक करा कर डुप्लीकेट सिम जारी कराएं।

7. आवश्यकतानुसार बैंक संबंधी सेवाओं को अवरूद्ध कराएं।

8. मोबाइल गुम/चोरी होने पर CEIR पोर्टल या थाना जाकर शिकायत दर्ज कराएं।

No comments