जगदलपुर : आज लोकमान्य तिलक वार्ड 37 में बूथ क्रमांक 4 पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात'...
जगदलपुर : आज लोकमान्य तिलक वार्ड 37 में बूथ क्रमांक 4 पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 113वां संस्करण आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष दिवस, घर-घर तिरंगा यात्रा, और प्लास्टिक के रीसायकल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बस्तर महाराज कमल चंद्रभंजदेव जी उपस्थित थे। उनके साथ ही बूथ प्रभारी श्री रोशन झा जी, श्री भुवनेश्वर ध्रुव, विनोद पांडे, बिजली वैध, और वार्ड के अन्य सम्मानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' के माध्यम से देशवासियों को प्लास्टिक के रीसायकल के महत्व पर जोर दिया और उत्सव पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने घर-घर तिरंगा यात्रा की भी सराहना की, जिसमें नागरिकों ने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपने सम्मान को प्रकट किया।
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विचारों को सराहा और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
No comments