नई दिल्ली : कल अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के पांच साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नई किताब की प्रस्तावना...
नई दिल्ली : कल अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के पांच साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नई किताब की प्रस्तावना में इस फैसले के महत्व और इसके कार्यान्वयन के तरीके पर चर्चा की है। किताब, जिसका शीर्षक है '370: अनडूइंग द अनजस्ट, ए न्यू फ्यूचर फॉर जम्मू कश्मीर,' गैर-लाभकारी संगठन 'ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन' द्वारा लिखी गई है और इसे पेंगुइन इंटरप्राइज ने प्रकाशित किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस किताब में बताया कि उनका मानना था कि जम्मू-कश्मीर की जनता को इस फैसले से विश्वास में लेना सबसे महत्वपूर्ण था। उन्होंने कहा, "हम चाहते थे कि यह निर्णय लोगों पर थोपे जाने के बजाय उनकी सहमति से लिया जाए।" किताब में विस्तार से वर्णित है कि कैसे मोदी ने अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रणनीतियों का पालन किया और इस फैसले को किस प्रकार लागू किया गया।
No comments