जगदलपुर : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, शा. उ. मा.वि. रेल्वे कॉलोनी में 78वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय और उत्साहपूर्ण वाता...
जगदलपुर : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, शा. उ. मा.वि. रेल्वे कॉलोनी में 78वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह का मुख्य आकर्षण ध्वजारोहण और देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि, पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड की पार्षद श्रीमती ममता पोटाई द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। ध्वजारोहण के बाद, सभी ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सम्मान दिया। इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम आरंभ हुआ, जिसमें विद्यालय के प्रमुख अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में एसएमडीसी के अध्यक्ष श्री संजीव ठाकुर, पार्षद ममता पोटाई, और एसएमडीसी सदस्य श्री राजेश राव, श्रीमती बी. सुधारानी, श्रीमती पुनिता सुनानी, और श्री सी एच भारती सम्मिलित थे।
विद्यालय के प्राचार्य श्री श्रीलाल वर्मा ने स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की और 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, "हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। इस आजादी को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है।"
इसके बाद, मुख्य अतिथि श्रीमती ममता पोटाई और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों के बलिदान को याद किया और तिरंगे की शान को सदैव बनाए रखने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत मनमोहक नृत्य और गीत प्रस्तुत किए, जिसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन हर घर तिरंगा अभियान की थीम पर श्रीमती पूर्णिमा सरोज और विक्रम सिंह ठाकुर ने किया।
समारोह के अंत में, एसएमडीसी के अध्यक्ष श्री संजीव ठाकुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा की।
अंत में, श्रीमती पूर्णिमा सरोज ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उपस्थित विद्यार्थियों और पालकों के लिए मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस प्रकार, विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह बेहद गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
No comments